21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : आज सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद रहेंगे

जहानाबाद/अरवल. शुक्रवार को एसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती की जायेगी. मतगणना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर वाहनों के परिचालन से

जहानाबाद/अरवल. शुक्रवार को एसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती की जायेगी. मतगणना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर वाहनों के परिचालन से संबंधित एडवाइजरी जारी की है. कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर रोक रहने से अन्य मार्गों पर भीड़ बढ़ने की संभावना जतायी गयी है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शुक्रवार को जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि मतगणना के दौरान बच्चों को विद्यालय जाने में कठिनाई हो सकती है, इसलिए सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से सभी शिक्षण संस्थानों में एक दिन की छुट्टी रहेगी. इधर, अरवल में भी मतगणना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों कोचिंग संस्थानों में पठन- पाठन को स्थगित कर दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निदेश के आलोक में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, के मतगणना कार्यों को देखते हुए जिले के सभी स्तर के सरकारी विद्यालय निजी विद्यालय, अनुदानित विद्यालय, महाविद्यालय सहित कोचिंग संस्थानों में शुक्रवार को सभी प्रकार के पठन-पाठन को स्थगित किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel