Jamshedpur News : केरला समाजम मॉडल स्कूल को मिला श्री श्री अवार्ड्स फॉर एजुकेशन का पुरस्कार
26 Jan, 2026 12:49 am
विज्ञापन

<P><H2>बेंगलुरु में आयोजित समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल को किया गया सम्मानित</H2><H2>Jamshedpur News : </H2>शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट
विज्ञापन
बेंगलुरु में आयोजित समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल को किया गया सम्मानित
Jamshedpur News :
शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘श्री श्री अवार्ड्स फॉर एजुकेशन 2026’ से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार स्कूल को ‘ओवरऑल एक्सीलेंस इन एजुकेशन’ श्रेणी में प्रदान किया गया. रविवार को बेंगलुरु में आयोजित सम्मान समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला को यह पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर उन्हें ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और एक लाख रुपये की नकद राशि भी प्रदान की गयी. यह सम्मान श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर ट्रस्ट की ओर से दिया गया, जिसका उद्देश्य देशभर में गुणवत्तापूर्ण, नवाचारयुक्त और मूल्य-आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करना है. हर साल यह पुरस्कार उन संस्थानों को दिया जाता है, जो एकेडमिक उपलब्धियों के साथ-साथ छात्रों के ओवरऑल डेवलपमेंट, मेंटल हेल्थ, इनोवेशन और छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धतियों को प्रभावी रूप से अपनाते हैं. ट्रस्ट के चेयरमैन कॉमोडोर एच. जी. हर्षा ने अपने संदेश में स्कूल प्रबंधन की दूरदर्शी सोच और इनोवेशन की सराहना की. वहीं, प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला ने कहा कि यह सम्मान पूरे स्कूल परिवार की सामूहिक मेहनत का परिणाम है. 1981 में स्थापित केरला समाजम मॉडल स्कूल पिछले चार दशकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है. स्कूल में 3600 से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं, जिन्हें 128 अनुभवी और समर्पित शिक्षक पढ़ा रहे हैं. आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के रिजल्ट लगातार बेहतर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




