जिले में धूमधाम से हुई सरस्वती पूजा
23 Jan, 2026 7:08 pm
विज्ञापन

<P><H2>प्रतिनिधि, खूंटी. </H2>जिले में शुक्रवार को धूमधाम से सरस्वती पूजा की गयी. जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान सहित अन्य स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना
विज्ञापन
प्रतिनिधि, खूंटी.
जिले में शुक्रवार को धूमधाम से सरस्वती पूजा की गयी. जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान सहित अन्य स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. शहर के बड़ाइक टोली में भव्य तरीके से सरस्वती पूजा की गयी. वहीं बिरसा कॉलेज परिसर में भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी. इसके अलावा शहर के सभी गली-मोहल्ले, चौक-चौराहों सहित अन्य स्थानों पर भी छोटे-छोटे पूजा-पंडाल बनाकर पूजा का आयोजन किया गया. खूंटी के साथ-साथ मुरहू में भी श्रद्धा के साथ सरस्वती पूजा की गयी. मुरहू के श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में मां शारदे की प्रतिमा को विधिवत रूप से स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के दौरान विद्यार्थियों ने मां शारदे से ज्ञान, बुद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सेंटर के संचालक सकलदीप भगत ने विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और ईमानदारी से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया.कर्रा में सरस्वती पूजा से धूमधाम से मनी : कर्रा.
प्रखंड के कर्रा, लोधमा, बिनगांव, जरियागढ़, बक्सपुर, गोविंदपुर, बिरदा, तिलमी, जम्हार सहित अन्य गांवों में धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहे और विद्यालय में भक्ति भाव से माता सरस्वती का पूजा-अर्चना की गयी. विभिन्न स्थानों पर माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्र-छात्राएं और ग्रामीणों ने पूजा की. माता सरस्वती से विद्या का वरदान मांगा. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.सरस्वती पूजा को लेकर रनिया में उत्साह : रनिया.
प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. सरस्वती पूजा को लेकर शिक्षण संस्थान युवा संगठन व क्लब में सरस्वती मां का प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. प्रखंड के स्कूली छात्र-छात्राएं सहित सभी श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास से पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




