संवाददाता, दुमका पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना के बैनर तले केंद्रीय अध्यक्ष असीम कुमार मंडल के नेतृत्व में बिहार के लेनिन कहे जाने वाले बाबू जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया. मौके पर उपस्थित मोर्चा के सभी सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में 10 का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा, नहीं चलेगा…धन-धरती और राजपाट में, नब्बे भाग हमारा है… जैसे नारे लगाये गये. मुख्य संरक्षक दिवाकर महतो ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही मनमानी में मोर्चा को पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने खोए अधिकार को पाने के लिए आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है. हमारी बात सरकार तक पहुंच सकती है. केंद्रीय प्रधान महासचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मोर्चा से मांगों को लेकर आगे भी जोरदार आंदोलन करने की सहमति बनी. दुमका जिला में पिछड़ों का आरक्षण पिछड़ा वर्ग आयोग के अनुशंसा के आलोक में शून्य से बढ़कर 36% करने, अविलंब जातिगत जनगणना कराने, पिछड़ों को आबादी के अनुरूप आरक्षण देने, शिक्षकों की बहाली में आरक्षण नहीं देने एवं सामान्य श्रेणी की पात्रता होने के बावजूद नियुक्ति नहीं कर ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकार के साजिश के तहत उन्हें हक अधिकार से वंचित करने, प्रत्येक जिला में ओबीसी छात्र छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था करने स शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में समुचित आरक्षण का प्रावधान करने, ओबीसी के संवैधानिक अधिकार तो लागू करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी. वर्तमान में शिक्षक की हो या चौकीदार, ओबीसी अभ्यर्थियों को नाजायज ढंग से नौकरी से वंचित करने के मुद्दे को मोर्चा में गंभीरता से लेते हुए तमाम पीड़ित अभ्यर्थियों से संपर्क स्थापित कर आगे की रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम में महासचिव रंजीत जायसवाल व दयामय माजी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवनारायण दर्वे, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार मांझी, जिला संयोजक जयकांत कुमार, सुरेंद्र यादव, सचिन कुशवाहा, पवित्र कुमार मंडल, नवनीत कुमार शेखर, मदन मंडल, पांडव कापरी, अजय कुमार मंडल, जीतू राय, कर्पूरी ठाकुर, दिग्विजय कुशवाहा, उत्तम कुमार मंडल, जनसंघ मंडल राजेश गुप्ता, जगबंधु मंडल, नारायण वेद, मंतोष कुमार महतो, उत्तम कुमार मंडल, जियाधर मंडल, प्रभास कुमार मंडल, जितेंद्र मंडल, अमूल्य पंजियारा, हरे कृष्ण मालिक विकास पंजियारा, तरुण पंजियारा, बॉबी देवी, नमिता कुमारी, फोटिक चंद्र मांझी, दिनेश कापरी, असित कुशवाहा, चंदन कुमार, अवधेश कुमार मांझी, रामकृष्ण मांझी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

