प्रतिनिधि, मीनापुर सम्राट अशोक क्लब मुजफ्फरपुर की ओर से मुस्तफागंज शहीद जगदेव चौक पर शुक्रवार को बिहार के लेनिन जगदेव प्रसाद का 51वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पैक्स अध्यक्ष शिव चंद्र प्रसाद ने की. जदयू के जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू बचपन से ही निर्भीक व साहसी थे. वे समाज की अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति की चिंता करते थे. उनका कहना था कि पहली पीढ़ी के लोग मारे जाएंगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जाएंगे और तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे. शहीद जगदेव प्रसाद की नीतियों एवं सिद्धांतों पर चल कर ही उनके सपनों को पूरा किया जा सकता है. उन्होने समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए संघर्ष किया. अपनी शहादत दी. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के लिए आपको पीछे मुड़ना होगा. जगदेव बाबू के विचारों को आत्मसात कीजिए. पूर्व विस चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे अजय कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू शोषित-पीड़ितों के मसीहा थे. शोषण के खिलाफ जात को जमात की ओर ले जाना होगा. मीनापुर को शोषितों से मुक्त कराने का संकल्प लें, यही जगदेव बाबू की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. पूर्व विस चुनाव में जदयू से प्रत्याशी रहे मनोज कुमार किसान ने कहा कि महापुरुषों की जीवनी को अध्ययन कर अपने जीवन में उतारना चाहिए. जगदेव बाबू जैसे महापुरुष विरले पैदा होते हैं. इसलिए उनके आदर्शों को आत्मसात कीजिए, समाज खुद ब खुद बदल जायेगा. जदयू नेता पंकज किशोर पप्पू ने कहा कि जगदेव बाबू को जाति के बंधन में बांधना ठीक नहीं है. स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष राज प्रकाश व धन्यवाद ज्ञापन आदित्य प्रकाश ने किया. सभा को जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार, पंकज किशोर पप्पू, मुखिया संघ के अध्यक्ष संत कुमार, वरीय शिक्षक डॉ श्याम बाबू प्रसाद, अधिवक्ता नीरज कुमार, नरेश सावन, सचिंद्र कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, अवकाश प्राप्त बीइओ शम्भू प्रसाद, आदित्य प्रकाश, राज प्रकाश, कृष्ण मुरारी रामू, अभिषेक सम्राट, ज्वाला कुमार सिंह, विजय प्रसाद, शिक्षक अरुण कुमार, विजय मौर्य, जयकांत प्रसाद, जालंधर भगत, वशिष्ठ नारायण प्रसाद, गणेश प्रसाद आदि ने संबोधित किया. सभा में मुस्तफागंज के घोड़ा चौक का नाम अमर शहीद जगदेव चौक करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

