12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा को मिला मेडिकल कॉलेज का तोहफा : डॉ इरफान

- जामताड़ा के बच्चे अब बनेंगे डॉक्टर, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेगी संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने

– जामताड़ा के बच्चे अब बनेंगे डॉक्टर, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेगी संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. मंत्री के दूरदृष्टि और संकल्प के परिणामस्वरूप जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह और खूंटी में नये सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. इस निर्णय से पूरे झारखंड में खुशी की लहर है. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा को मैंने मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया है. एक समय था जब लोग जामताड़ा को पहचानते भी नहीं थे, लेकिन आज वही जामताड़ा अपने नाम से जाना जा रहा है. यहां के बच्चे अब डॉक्टर बनेंगे, वहीं से डॉक्टर पैदा होंगे. यह सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि मेरे लंबे संघर्ष, सोच और जनता के विश्वास का परिणाम है. मेडिकल कॉलेज बनने से न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि क्षेत्र में रोजगार, व्यवसाय, पर्यटन और शिक्षा के नये अवसर भी पैदा होंगे. जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज खोलने का श्रेय पीएम को : सुमित जामताड़ा. जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की केंद्र की घोषणा है. इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का धन्यवाद दिया है. सुमित ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा से संताल परगना एवं आदिवासियों के विकास के लिए तत्पर रही है. यही कारण रहा कि जामताड़ा में एक मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है. स्थानीय जामताड़ा विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री इसका झूठा श्रेय ले रहे हैं. कटाक्ष करते हुए कहा इस विषय को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और राजमहल सांसद विजय हांसदा को भेजा था, लेकिन स्थानीय विधायक मेडिकल कॉलेज का श्रेय खुद ले रहे हैं. इस मेडिकल कॉलेज का श्रेय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel