प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में ईद मिलादुन्नबी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान जुलूस निकाला गया .जुलूस की शुरुआत प्रखंड मुख्यालय स्थित मशहूर सूफी संत अब्दुर रहमान शाहदाता रहमतुल्लाह अलैह उर्फ बुढ़वा बाबा मजार परिसर से की गयी. जुलूस इराकिया मोहल्ला, मुस्लिम नगर, मस्जिद चौक, गांधी चौक, ढेला चौक होते हुए पतरा तक पहुंचा और फिर पुनः मजार परिसर में आकर संपन्न हुआ. जगह-जगह पर लोगों ने पानी व खाने-पीने का सामग्री बांटकर जुलूस का स्वागत किया.जुलूस में जामा मस्जिद के इमाम हाफिज अशरफ जमाल ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का दिन हमें पैग़ंबर मोहम्मद की सीरत और उनके बताये हुए रास्तों को अपनाने का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि इस्लाम पूरी तरह से अमन और शांति का पैग़ाम देता है. इंसानियत की सेवा ही इसका असली मकसद है.छोटी मस्जिद के इमाम कारी जसीम अशरफी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद ने हमेशा इंसाफ, समानता और भाईचारे की शिक्षा दी है. उन्होंने कहा कि जो लोग इस्लाम का नाम लेकर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, उनका इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

