सीतामढ़ी के युवक के साथ भागी, ले गयी आठ लाख के गहने
2019 में हुई शादी, दो मासूम बच्चों को घर पर ही छोड़ दियासंवाददाता, मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी के युवक से विवाहिता को इश्क हो गया. उसने परिवार की परवाह न करते हुए बच्चों को घर पर ही छोड़ दिया और कैश व गहने लेकर चंपत हो गयी. महिला अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा गांव की रहनेवाली है. वह आठ लाख के गहने और 40 हजार रुपये लेकर प्रेमी के साथ भागी है. पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.युवक से फोन पर करती थी बात, भाभी के गहने भी ले गयी
पति ने सीतामढ़ी के रहनेवाले युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि शादी 2019 में शिवहर के तरियानी की रहने वाली लड़की से हुई. दो बेटे हैं. 18 नवंबर को बच्चे को छोड़कर पांच लाख के अपने व तीन लाख के भाभी के गहने लेकर युवक के साथ भाग गयी. वह पहले से ही उस लड़के से मोबाइल पर बातचीत करती थी.::::::::::::::::::::::::::
शेखपुर ढाब से दो बच्चे व महिला गायबमुजफ्फरपुर.
अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब इलाके में 25 वर्षीय महिला दो बच्चों के साथ घर से लापता हो गयी. उसके पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पड़ोसिन पर पत्नी को स्टेशन तक ले जाकर छोड़ने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

