पार्षदों ने बैठक कर जताया विरोध, आपूर्ति नहीं सुधरी तो की जाएगी तालाबंदी जमालपुर. दुर्गा पूजा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है, परंतु बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों का उत्साह फीका हो जाता है. इसे लेकर शुक्रवार को छोटी केशवपुर वार्ड संख्या 28 में वार्ड पार्षदों ने बैठक कर शहर में बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की. अध्यक्षता राकेश तिवारी ने की. उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट बिजली खरीदने की घोषणा की गयी है, तब से बिजली की स्थिति अत्यंत खराब हो गयी है. पिछले एक सप्ताह से बिजली नियमित रूप से नहीं मिल पा रही है. कभी 6 तो कभी 7 घंटा बिजली दी जाती है. विद्युत आपूर्ति में कोई कमी नहीं है, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण जमालपुर में बिजली की कटौती कर दी जाती है. अन्य पार्षदों ने कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर बिजली को काट दिया जाता है. इतना ही नहीं यदि कोई सामान खराब होता है तो उसे रिपेयर करवा कर व्यवहार में लाया जाता है, ताकि कमीशन बन सके. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि 24 घंटे के अंदर जमालपुर शहर में बिजली की आपूर्ति में सुधार नहीं किया जाता है तो रविवार को ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. जिसके बाद बिजली ऑफिस में तालाबंदी की जायेगी. मौके पर सुदेश कुमार मंडल, राकेश कुमार, दीपक कुमार, गौतम आजाद, उत्तम गुप्ता, दिनेश मंडल, दिलीप कुमार, बबलू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

