11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इओ के निरीक्षण में टोटो पड़ाव में निर्धारित दर से दोगुनी वसूली उजागर

धमदाहा. धमदाहा नगर पंचायत के ईओ दिव्या मिश्रा ने सैरात बंदोबस्ती के वसूली को लेकर सोमवार की देर शाम मुख्यालय बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान बस ऑटो एवं

धमदाहा. धमदाहा नगर पंचायत के ईओ दिव्या मिश्रा ने सैरात बंदोबस्ती के वसूली को लेकर सोमवार की देर शाम मुख्यालय बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान बस ऑटो एवं टोटो पड़ाव का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मुख्यालय बाजार स्थित टोटो पड़ाव में निर्धारित दर से अधिक की वसूली की बात सामने आयी. इस संबंध में ईओ दिव्या मिश्रा ने बताया कि सैरात बंदोस्ती के वसूलीकर्ता द्वारा अधिक राशि वसूली किए जाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद मुख्यालय बाजार के विभिन्न पड़ाव का निरीक्षण किया गया. इस दौरान टोटो पड़ाव में निर्धारित दर से अधिक रुपए लिए जाने के साक्ष्य मिले. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय द्वारा प्रत्येक टोटो से 10 रुपये लिए जाने हैं जबकि वसूलीकर्ता द्वारा 20 रुपए की वसूली की जा रही थी एवं बिना रसीद के ही राशि की वसूली कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उक्त पड़ाव की रसीद आदि जब्त कर लिया गया है एवं बंदोबस्ती धारक से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel