वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स (सत्र 2025-29) में नामांकन के लिए पहले चरण की काउंसेलिंग की तारीखें घोषित कर दी गयी हैं. कोर्स की 400 सीटों के मुकाबले, संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल 1,955 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपनी दावेदारी पेश की है. नोडल पदाधिकारी सह कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने बताया कि काउंसेलिंग 26 नवंबर से 29 नवंबर तक एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में आयोजित की जायेगी. प्रतिदिन 500 अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा. अभ्यर्थियों को 21 से 25 नवंबर तक अपनी सीट कंफर्म करने के लिए तीन हजार शुल्क जमा करना होगा, जिसके बाद 26 नवंबर से उनका पेपर वेरिफिकेशन व एडमिशन शुरू होगा.काउंसेलिंग तिथि क्रम संख्या (रैंक)
26 नवंबर 1 से 500 तक27 नवंबर 501 से 1000 तक
28 नवंबर 1001 से 1500 तक29 नवंबर 501 से 1995 तक
डॉक्यूमेंट व डिमांड ड्राफ्ट अनिवार्य
सीट कन्फर्मेशन के बाद अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग केंद्र पर सभी अनिवार्य दस्तावेजों के साथ 3000 का डिमांड ड्राफ्ट लाना होगा. यह ड्राफ्ट नोडल ऑफिसर- सीइटी इंटीग्रेटेड बीएड के नाम से बना होना चाहिए. अनिवार्य दस्तावेज में प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड व रिजल्ट कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, एसएलसी या सीएलसी की मूल कॉपी, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आवश्यकतानुसार डोमिसाइल, कास्ट, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और कोटा सर्टिफिकेट, नोडल ऑफिसर ने स्पष्ट किया कि शुल्क जमा होने पर ही सीट कंफर्म मानी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

