संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं वार्षिक परीक्षा 2026 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की डायरेक्ट्री अपडेट करने को कहा है. डायरेक्ट्री प्राचार्यों को अपडेट करनी होगी. समिति ने कहा है कि सितंबर के चौथे सप्ताह में शिक्षक डायरेक्ट्री को ऑनलाइन अपडेट किया जायेगा. पोर्टल खुलने पर ऑनलाइन डायरेक्ट्री अद्यतन करने में परेशानी न हो इसके लिए प्राचार्य पहले ही से पात्र शिक्षकों की सूची तैयार कर लें. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को प्लस टू स्तर के संस्थानों के प्राचार्यों की बैठक करके उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य करने वाले शिक्षकों की सूची पहले से ही तैयार करने को निर्देश समिति ने दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

