जिलाधिकारी की बैठक में अनुपस्थित सिविल सर्जन के वेतन पर अगले आदेश तक रोक मुंगेर जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 9 सूत्री एजेंडे पर चर्चा हुई. बैठक में सिविल सर्जन के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया और तत्काल उनके वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया. उन्होंने मत्स्य एवं श्रम संसाधन विभाग की भी समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को सभी योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन तथा उससे संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की समीक्षा में पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरों के स्वास्थ्य जांच के लिए प्रत्येक माह कैंप लगाने का निर्देश दिया. साथ ही गृह में आवासित किशोरों के स्वास्थ परीक्षण के लिए एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराने की बात कही. उन्होंने परिसर कि साफ सफाई, सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल कि प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरों को कंप्यूटर शिक्षा के लिए कंप्यूटर शिक्षक कि प्रतिनियुक्ति किया जाय. ताकि शिक्षित होकर वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर काम करें. उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन के लिए प्रचार प्रसार करने की बात कही. साथ ही गृह में किशोरों के व्यवसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

