19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : सड़क निर्माण योजनाओं की हुई समीक्षा, कैंप कर मुआवजा भुगतान का निर्देश

saran news : दो माह के अंदर व चुनाव कार्य के दौरान निर्माण कार्य को करना होगा पूरा

छपरा. डीएम अमन समीर ने गुरुवार को विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर, मढ़ौरा, सभी संबंधित सीओ, एनएचएआइ एवं पथ प्रमंडल के अभियंताओं के साथ सारण जिले में विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

इन योजनाओं के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश

विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं यथा शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड, मानिकपुर-बाकरपुर भारतमाला परियोजना, जेपी सेतु के समानांतर पुल निर्माण परियोजना, रामजानकी पथ निर्माण, परसा बाइपास, गड़खा बाइपास, अमनौर बाइपास, छपरा बाइपास आदि की अद्यतन स्थिति के संबंध में वीसी के माध्यम से तथा भौतिक रूप से समीक्षा की गयी. संबंधित पदाधिकारियों तथा अभियंताओं को अगले दो माह में आयोजित होनेवाले चुनाव कार्य की अवधि में कार्य योजना तैयार कर सभी परियोजनाओं में मौजावार लगातार कैंप का आयोजन कर संबंधित रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा, ताकि निर्वाचन अवधि में सभी परियोजनाओं के तहत पथ निर्माण के कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न होने पाये. साथ ही सभी परियोजनाओं में निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, ताकि सभी परियोजनाओं में निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel