केंदुआ.
कुसुंडा क्षेत्र के मटकुरिया ऑफिसर्स क्लब में सोमवार को सर्वेक्षण विभाग की ओर से सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी आशुतोष कुमार ने एरिया प्रशासनिक अधिकारी देवाशीष बाग की उपस्थिति में सर्वेक्षण विभाग से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देशों (एसओपी) के बारे में बताया गया. साथ ही कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर वरीय सर्वेयर संजय कुमार, आशिफ इकबाल, राजू कुमार नायक, शंकर दत्ता, लालचंद चौहान के अलावा सुनील कुमार सिंह मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

