19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रमिकों के कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे योजनाओं की दी गयी जानकारी

श्रमिकों के अधिकारों के संरक्षण से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गयी

मुंगेर श्रम विभाग की ओर से श्रम भवन के सभागार में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त अजीत कुमार, उप श्रमायुक्त मो. आफताब आलम, श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में अधिकारियों ने श्रम संसाधन विभाग के श्रम पक्ष द्वारा श्रमिकों के कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं व श्रमिकों के अधिकारों के संरक्षण से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गयी. उपस्थित मजदूरों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का भी जानकारी दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि श्रमिकों के कल्याण और उनकी आर्थिक व सामाजिक मजबूती के लिए कई तरह की योजनाओं को संचालन किया जा रहा है. योजनाओं की जानकारी और लाभ प्राप्त करने में अगर किसी प्रकार की दिक्कत होती है, तो वे श्रम कार्यालय पहुंच कर उसकी जानकारी प्राप्त करें. जानकारी के साथ ही लाभ प्राप्त करने में आपको मदद किया जायेगा. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के विभिन्न कार्यो के बारे में उनको विस्तार से जानकारी दी गयी. इस दौरान अतिथियों द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया. जबकि विमुक्त वालक श्रमिकों को एफडी का चेक दिया गया. बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजना के तहत एवं बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008 तहत लाभुकों को चेक प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel