21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: 11.69 करोड़ की लागत वाली कुल 57 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

जिले में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने नगर की योजनाओं का सौगात दिया है

बक्सर

. जिले में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने नगर की योजनाओं का सौगात दिया है. मंत्री ने कुल 11 करोड़ 68 लाख की लागत से 57 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से एकीकृत शिलान्यास व उदघाटन जिला अतिथि गृह से किया. इसके बाद नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई. बक्सर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी पांचों नगर निकायों यथा नगर परिषद बक्सर, नगर परिषद डुमरांव, नगर पंचायत ब्रह्मपुर, नगर पंचायत चौसा एवं नगर पंचायत इटाढ़ी में चल रही विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक में मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत 2.0, तथा मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना एवं पक्की गली-नाली योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की बिंदुवार प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र में चल रहे कार्यों की वर्तमान स्थिति, पूर्ण हो चुकी योजनाओं और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त की. समीक्षा के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शहरी विकास से जुड़ी सभी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य बिहार के हर शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बनाना है. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंत्री द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देशों में शहरी क्षेत्रों में नियमित कूड़ा उठाव, नालियों की सफाई और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. सड़कों, नालियों और अन्य नागरिक सुविधाओं के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो, यह सुनिश्चित करें. सभी वार्डों में नागरिकों को शुद्ध पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. अधिकारी नियमित रूप से आम नागरिकों की समस्याओं को सुनें और उनका त्वरित समाधान करें. जो योजनाएं अंतिम चरण में हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कर जनता को समर्पित करें.

बैठक में बक्सर के जिला पदाधिकारी बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, सभी नगर निकायों के अध्यक्ष/मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय अभियंता और पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel