मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी नेशनल हाइवे-22 के पुनपुन स्थित केवड़ा ओपी अंतर्गत मोरहर नदी के पास बीते बुधवार की रात बाइक सवार चार बदमाशों ने एक युवक को हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक लूट ली और फरार हो गये. पीड़ित युवक जितेन्द्र कुमार गया निवासी जो फिलहाल पटना रामकृष्णानगर में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता है, उसने राहगीरों की मदद से केवड़ा ओपी को सूचना दी. इधर सूचना के बाद केवड़ा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंच युवक से जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने दावा किया है कि बदमाशों को शीघ्र दबोच लिया जायेगा. घटना के विषय में बताया जाता है कि जितेन्द्र किसी काम से पटना से गया जा रहा था. आरोप है कि इसी दौरान मोरहर पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसका ओवरटेक कर पैर से मारकर उसकी बाइक को गिरा दिया.बाइक गिरने के बाद युवक पानी में चला गया. पानी से निकल अभी वह कुछ कह पाता उसके पहले हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गये.
रुपये और मोबाइल लेकर ऑटो चालक फरार
पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र से ऑटो चालक एक यात्री का रुपये और मोबाइल लेकर फरार हो गया है. पीड़ित खगड़िया निवासी विनोद यादव ने पुलिस को बताया कि वो पटना में वरीय पुलिस पदाधिकारी से भेंट कर एक ऑटो से बहन प्रमिला देवी और रंजू देवी के साथ आ रहा था. अगमकुआं शीतला माता मंदिर उपरि सेतु के पास ऑटो लिया और अगमकुआं पड़ाव के पास ऑटो से उतर कर भाड़ा देने लगा. इसी बीच ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. ऑटो के पीछे में बैग रखा था. बैग में मोबाइल, कपड़े, रुपये व पैन ड्राइव समेत अन्य सामान था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

