जहानाबाद. भाजपा द्वारा शकुराबाद में आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया. यह आयोजन महागठबंधन के नेताओं राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आक्रोश मार्च के साथ हुआ, जिसमें मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे. आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी कृष्णकांत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के प्रति अभद्र टिप्पणी केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है. भारतीय संस्कृति में माता-पिता को भगवान तुल्य माना जाता है. माता जी के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करना न केवल अमर्यादित है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं और सामाजिक मूल्यों का भी खुला उल्लंघन है. यह बयान 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं को आहत करने वाला है. विधानसभा सभा संयोजक ब्रजेश कुमार ने आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन की यह राजनीति जनता में गहरी नाराजगी और असंतोष का कारण बनी है. जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से देश से माफी नहीं मांगते, भाजपा का संघर्ष लगातार जारी रहेगा. आक्रोश मार्च शकुराबाद अस्पताल से नेहालपुर मोड़ पहुंचने के बाद पुतला दहन किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. आक्रोश मार्च में मंडल महामंत्री अभय कुमार, मुन्ना कुशवाहा, युवा मोर्चा सोनू कुमार, मंडल उपाध्यक्ष पंकज कुमार, अरविंद कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

