-शिक्षक दिवस पर अनुपलाल महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार ने की तथा संचालन प्रो अरुण कुमार एवं प्रो प्रदीप प्रकाश द्वारा किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के स्थापना काल से लेकर अब तक सेवानिवृत्त सभी प्राध्यापकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. समारोह में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो श्यामानंद सिन्हा एवं डॉ जयदेव प्रसाद यादव का भी अभिनंदन किया गया. सभी को पुष्पमाला, अंगवस्त्र, गीता पुस्तक, कलम एवं छाता भेंट कर सम्मानित किया गया. प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षक एवं दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर ही प्रत्येक वर्ष 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. भारतीय परंपरा में गुरु को भगवान से भी बड़ा स्थान दिया गया है. एक शिक्षक ही राष्ट्रहित में सभ्य नागरिकों का निर्माण करता है. सेवानिवृत्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का सम्मान करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने कहा कि शिक्षक उस माली के समान हैं, जो बगीचे को विभिन्न रंगों के फूलों से सजाता है. वे छात्रों को कठिनाइयों के बीच भी आगे बढ़ने की शिक्षा देते हैं. गुरु ही शिष्य के चरित्र का निर्माण करते हैं. उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर राष्ट्रहित में योगदान करने हेतु प्रेरित करते हैं. इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला. 1962 से उनके सम्मान में हर वर्ष शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा प्रारंभ हुई. शिक्षक दिवस 2025 का थीम “अगली पीढ़ी के लिए शिक्षार्थियों को प्रेरित करना” रखा गया है. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. मुख्य रूप से दिव्या कुमारी, मुस्कान प्रवीण, गुंजन कुमारी आदि ने प्रस्तुति दी. समारोह में महाविद्यालय के सचिव कपलेश्वर यादव, शिक्षाविद जितेंद्र कुमार अरविंद, एनएसएस के तीनों इकाई पदाधिकारी, शिक्षकेत्तर कर्मी सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, दिग्दर्शन, रत्नेश कुमार, रंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

