स्पीकर, मंत्री व प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन प्रतिनिधि, नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के गांगुडीह (चिरूडीह) गांव में रविवार को झामुमो जिला कमेटी की ओर से शिबू सोरेन की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, डीसी रवि आनंद, एसपी राजकुमार मेहता, झामुमो नेता प्रदीप मंडल, गांव के नायकी बाबा समेत अन्य शामिल हुए. सभी ने शिबू सोरेन के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. स्पीकर ने कहा कि, संताल परगना और छोटानागपुर के आदिवासी मूलवासियों को उनके अधिकारों को दिलाने के लिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने लंबा संघर्ष किया. उसके बाद झारखंड राज्य अलग हुआ. राष्ट्रपति से लेकर पीएम व केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, जो बताती है कि उनकी लोकप्रियता देश भर में थी. वहीं भाजपा के कुछ लोग अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं. ऐसा करके वह अपनी गंदी राजनीति का पहचान दे रहे हैं. इस स्थल पर बहुत जल्द पार्क का निर्माण होगा व शिबू सोरेन की प्रतिमा बनेगी. उन्हें भारत रत्न देने के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है. दिशोम गुरु ने लड़कर राज्य तो लिया, लेकिन भाजपा वालों ने विकास रोका: इरफ़ान मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने संबोधन में कहा कि, गांगूडीह से दिशोम गुरू ने 1973 में महाजनों के खिलाफ धान कटनी आंदोलन शुरू किया. चिरूडीह नरसंहार में कई जानें गयीं, फिर झारखंड राज्य बना. 20 वर्षों तक भाजपा सरकार ने जल, जंगल, जमीन और आदिवासियों के अधिकार लूटे. नगड़ी में रिम्स टू बनने में भाजपा बाधक बन रही है. मेडिकल कॉलेज बनेगा और शिबू सोरेन के नाम पर होगा, रोक सको तो रोको. डीसी रवि आनंद ने कहा, शिबू सोरेन ने जनता के लिए आवाज उठायी. चिरुडीह गांगुडीह मैदान पर्यटक क्षेत्र बनेगा. एसपी राजकुमार मेहता ने कहा, शिबू सोरेन से पारिवारिक संबंध थे, उन्होंने गरीबों की सेवा करने को कहा था. वहीं, झामुमो नेता प्रदीप मंडल ने कहा कि नारायणपुर क्षेत्र से दिशोम गुरु का बहुत ही गहरा लगाव रहा है. यहां से ही उन्होंने महाजनों के खिलाफ आंदोलन चलाया था. धान कटनी जैसी अति महत्वपूर्ण आंदोलन की शुरुआत भी इसी मैदान से हुई थी. किस मैदान को ऐतिहासिक बनाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा भरपूर काम करेगी. आने वाले दिनों में यह स्थल पर्यटक स्थल के साथ-साथ झारखंड राज्य के आंदोलनकारी शिबू सोरेन पूरे देश भर के लोगों के लिए यादगार स्थल होगा. मौके पर झामुमो नेता लालू अंसारी, मनोरथ मरांडी, झामुमो के युवा नेता अशरफ आलम, कांग्रेस नेता बीरबल अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि सीताराम बास्की, मुखिया बबलू किस्कू, वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

