नारायणपुर. सोमवार को जिला के खनन निरीक्षक अखिलेश कुमार ने गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे के नारायणपुर थाना के समीप से बिना परिवहन चालान के गिट्टी लदे एक हाईवा को जब्त किया है. इसके साथ ही खनन निरीक्षक ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को भी जब्त किया है. जब्त किए गए तीनों वाहनों को अभिरक्षा के लिए नारायणपुर थाना को सुपूर्द कर दिया गया है. खनन निरीक्षक ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दिया गया है. दिशा निर्देश मिलते ही अग्रसर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

