19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : नवरात्र के तीसरे दिन हुई देवी चंद्रघंटा की पूजा, बाबा मंदिर और पूजा मंडपों में गूंजे मां के जयकारे

शारदीय नवरात्र की पावन अवधि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना मंदिरों और मंडपों में हो रही है. वहीं बालानंद आश्रम में पहले दिन से ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विशेष अनुष्ठान हो रहे हैं.

संवाददाता, देवघर . शारदीय नवरात्र की पावन अवधि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना मंदिरों और मंडपों में हो रही है. बुधवार को नवरात्र के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की विधिवत पूजा-अर्चना बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर सहित शहर के विभिन्न पूजा मंडपों और पंडालों में की गयी. मां के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. बाबा मंदिर के इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने बताया कि देवी चंद्रघंटा की साधना से साधक को बौद्धिक क्षमता प्राप्त होती है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. मां का यह स्वरूप सौम्यता और वीरता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को चाहिए कि वे मां को सुगंधित फूल और नवैध अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त करें. बालानंद आश्रम में पहले दिन से ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विशेष अनुष्ठान हो रहे हैं. आश्रम में हर दिन मां के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जा रही है. यहां भक्त सुबह-शाम आरती और संध्या भजन में शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त कर रहे हैं. देवी चंद्रघंटा की पूजा के अवसर पर बाबा मंदिर और विभिन्न पूजा मंडपों में मां को केसर मिलाकर खीर का भोग अर्पित किया गया. मान्यता है कि मां को केसर की खीर प्रिय है. इसके साथ ही उन्हें लौंग, इलायची, पंचमेवा और दूध से बनी मिठाई भी अर्पित की गयी. पूजा-अर्चना में कमल, गुलाब, बेला और चमेली जैसे पुष्पों का प्रयोग कर भक्तों ने मां की कृपा प्राप्ति की कामना की. पंडित जी ने आगे बताया कि इस बार शारदीय नवरात्र में चतुर्थी तिथि दो दिनों तक रहेगी. ऐसे में गुरुवार और शुक्रवार को मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की विधिवत पूजा-अर्चना की जायेगी. इस दौरान विशेष अनुष्ठान और भजन-कीर्तन का आयोजन होगा. पूरे नगर में नवरात्र का उल्लास साफ झलक रहा है. जगह-जगह माता के भजनों की गूंज सुनाई दे रही है. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि मां की आराधना से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इस तरह नवरात्र के तीसरे दिन भी पूजा मंडपों में आस्था के साथ लोग अनुष्ठान में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel