21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगेली पंचायत के नल जल योजना के पंप संचालकों को तीन साल से मानदेय नदारद

श्रीनगर

श्रीनगर. जगेली पंचायत अंतर्गत मुख्यमंत्री नल जल योजना में कार्यरत पंप संचालक को बीते तीन वर्षों से मानदेय नदारद है. भुगतान की मांग को लेकर कुल 6 पारिश्रमिक पंप संचालक ने संयुक्त रूप से लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पूर्णिया को लिखित आवेदन द दिया है. पंप संचालक में मोहम्मद शाहबाज आलम वार्ड संख्या सात , कृष्णकांत झा वार्ड संख्या आठ, अमर मंडल वार्ड संख्या नौ ,पंकज कुमार वार्ड संख्या दस ,सुनील कुमार वार्ड संख्या दस ,जीतू ऋषि वार्ड संख्या नौ ,विपिन कुमार शर्मा वार्ड संख्या ग्यारह ने आवेदन में बताया कि वो लोग मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत कार्य को संपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं. परंतु उन्हें बीते तीन वर्षों से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस कारण वे लोग भुखमरी के शिकार हो गए हैं .अगर उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो वे लोग सड़क पर आने को मजबूर होंगे. इस संबंध में पीएचइडी इंजीनियर श्रीनगर प्रभारी के विपुल कुमार नंदन ने बताया कि शिकायत मिली है. संवेदक को पत्राचार किया गया है .भुगतान कर शीघ्र ही जवाब देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel