9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिवाइन पब्लिक स्कूल में ताइक्वांडो विजेताओं का सम्मान समारोहफोटो . सम्मान समारोह में शामिल विजयी प्रतिभागी तथा अतिथिकुड़ू़. प्रखंड के चंदलासो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ इसमें जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि 29 व 30 अगस्त को अमृत पैलेस में दो दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इसमें विद्यालय के 46 खिलाड़ियों ने भाग लिया. साथ ही खिलाड़ियों ने 38वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व भी किया था. 17वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. गोल्ड मेडल विजेताओं में साक्षी कुमारी, साक्षी रानी, शिवा मुंडा, प्रिंस कुमार, प्रीतम कुमार, आदित्य सिंह, मंटू उरांव, राशि कुमारी, आर्यमान प्रताप सिंह, हर्ष राज, आयुष्मान सिंह, सारा खान, आदित्य कुमार और संतोषी कुमारी शामिल थे. सिल्वर मेडल अंजलि, शैलजा, प्रीतम, रूही, संतोषी, सिमोन, अल्फा, आदित्य उरांव व आलोक ने जीता. वहीं ब्रांज मेडल विजेताओं में शुभम, दिव्या, तनु, वैष्णवी, आरूषि, कोमल और सिद्धार्थ का नाम रहा. डिवाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया. ताइक्वांडो प्रशिक्षक अरविंद कुमार यादव को विद्यालय की ओर से विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक ज्ञान गंगा सिंह ने कहा कि छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व कर विद्यालय का मान बढ़ाया है. समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिवाइन पब्लिक स्कूल में ताइक्वांडो विजेताओं का सम्मान समारोह

कुड़ू़. प्रखंड के चंदलासो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ इसमें जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि 29 व 30 अगस्त को अमृत पैलेस में दो दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इसमें विद्यालय के 46 खिलाड़ियों ने भाग लिया. साथ ही खिलाड़ियों ने 38वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व भी किया था. 17वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. गोल्ड मेडल विजेताओं में साक्षी कुमारी, साक्षी रानी, शिवा मुंडा, प्रिंस कुमार, प्रीतम कुमार, आदित्य सिंह, मंटू उरांव, राशि कुमारी, आर्यमान प्रताप सिंह, हर्ष राज, आयुष्मान सिंह, सारा खान, आदित्य कुमार और संतोषी कुमारी शामिल थे. सिल्वर मेडल अंजलि, शैलजा, प्रीतम, रूही, संतोषी, सिमोन, अल्फा, आदित्य उरांव व आलोक ने जीता. वहीं ब्रांज मेडल विजेताओं में शुभम, दिव्या, तनु, वैष्णवी, आरूषि, कोमल और सिद्धार्थ का नाम रहा. डिवाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया. ताइक्वांडो प्रशिक्षक अरविंद कुमार यादव को विद्यालय की ओर से विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक ज्ञान गंगा सिंह ने कहा कि छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व कर विद्यालय का मान बढ़ाया है. समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel