12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: सेंट्रल जेल से गंजा के साथ गिरफ्तार हुआ होमगार्ड का जवान

यहां के सेंट्रल जेल में तैनात एक होम गार्ड जवान ने वर्दी को दागदार बना दिया. जब सहायक जेलर ने ड्यूटी में तैनाती के दौरान उसे गांजा के साथ पकड़ लिया.

बक्सर .

यहां के सेंट्रल जेल में तैनात एक होम गार्ड जवान ने वर्दी को दागदार बना दिया. जब सहायक जेलर ने ड्यूटी में तैनाती के दौरान उसे गांजा के साथ पकड़ लिया. उसकी तलाशी में तकरीबन 25 ग्राम गांजा व खैनी बरामद हुई. इस मामले में सहायक जेलर राघवेन्द्र प्रताप द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी होमगार्ड जवान राम किशुन सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उसके पास से बरामद गांजा व खैनी को जब्त कर लिया गया है. गांजा का वजन तकरीबन 25 ग्राम है.

इस संबंध में सहायक जेलर ने बताया कि होम गार्ड जवान राम किशुन तकरीबन चार-पांच माह से जेल में तैनात था. पूर्व में उसकी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर उसे फटकार लगाकर आदत में सुधार लाने की चेतावनी भी दी गई थी. राम किशुन की ड्यूटी जेल के टॉवर संख्या-03 पर लगाई गई थी. रविवार को तड़के वे जांच में निकले और राम किशुन की तलाशी किए. जिसमें उसके पास से गांजा व खैनी बरामद हुई. समझा जाता है कि राम किशुन बंदियों के बीच गांजा सप्लाई करता था. जेल प्रशासन के इस कार्रवाई से अन्य कारा कर्मयाें में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel