दरभंगा. लनामिवि के पीजी इतिहास विभाग की ओर से पूर्व संकायाध्यक्ष, विभागध्यक्ष प्रो. प्रभाष चंद्र मिश्र की सेवानिवृत्ति पर जुबली हॉल में सोमवार को विभागाध्यक्ष प्रो. संजय झा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह हुआ. इसमें सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शाहिद हसन ने प्रो. मिश्र के साथ अपने जुड़ाव की चर्चा करते हुए उनके सौम्य स्वभाव और विषय ज्ञान की प्रशंसा की. प्रो. मिश्र ने इस आयोजन के लिए विभागाध्यक्ष, प्रो. नैय्यर आजम, डाॅ अमीर अली खान, डाॅ मनीष कुमार, डॉ ज्योति प्रभा, शोधार्थी, प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के प्रति आभार ज्ञापित किया. वहीं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. मंजू राय, पीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अमरीश कुमार, प्रो. भास्कर नाथ ठाकुर आदि ने प्रो. प्रभाष चंद्र मिश्र से जुड़ी स्मरणीय बातें व संस्मरण साझा किया. डाॅ अवनीन्द्र कुमार झा ने प्रो. मिश्र को बौद्ध शिक्षा विषय का आधुनिक समय में सबसे बड़ा ज्ञाता बताया. विभागाध्यक्ष ने प्रो. मिश्र की नई भूमिका में सफलता की कामना की. सहायक मुकेश कुमार ने उनके कुशल प्रशासनिक अनुभव से सीखने की बात कही. संचालन डाॅ ज्योति प्रभा और डाॅ जमील हसन अंसारी ने किया. अतिथियों का सम्मान पाग, चादर एवं पुष्प गुच्छ से किया गया. मंगलाचरण संस्कृत विभाग के रंजेश्वर झा एवं स्वागत गान इतिहास विभाग की शोधार्थी शिल्पा एवं उनकी सहपाठियों ने किया. स्वागत भाषण डाॅ अमीर अली खान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

