13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचमी को फिर भारी बारिश की आशंका

अलीपुर मौसम विभाग ने फिर पंचमी यानी शनिवार को राज्य के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश होने की आशंका जतायी है.

चेतावनी. मौसम विभाग ने तटवर्ती जिलों को किया अलर्ट, कोलकाता भी हो सकता है प्रभावित

संवाददाता, कोलकाताअलीपुर मौसम विभाग ने फिर पंचमी यानी शनिवार को राज्य के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश होने की आशंका जतायी है. अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक हबीबुर रहमान विश्वास ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि दुर्गापूजा के दौरान बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि एक नया चक्रवात म्यांमार से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि जिस निम्न दबाव के कारण सोमवार की रात कोलकाता में भारी बारिश हुई थी, वह अगले 12 घंटे में अपनी ताकत खो देगा. हालांकि, म्यांमार से जो चक्रवात आगे बढ़ रहा है, इसके प्रभाव से 25 सितंबर को उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. 26 सितंबर से दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से सटे उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय रहेगा. यह 27 सितंबर तक दक्षिण ओडिशा तट के रास्ते जमीन पर प्रवेश कर सकता है. इसके कारण शनिवार यानी पंचमी को दक्षिण बंगाल के बड़े हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश होगी. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. विभाग ने बताया कि 25 सितंबर को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, झाड़ग्राम और बांकुड़ा में गरज के साथ छिटपुट बारिश का अनुमान है. 26 सितंबर को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है. 27 सितंबर को दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर में भारी बारिश की संभावना रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel