कुदरा. थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव से हेरोइन के मामले में पकड़ा गया आरोपित थाने के हाजत से फरार होने के एक सप्ताह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है़ इससे कुदरा पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हाजत से आरोपित को भागने के मामले में कुदरा थाने के एएसआइ हनुमान चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ इसमे कहा गया है की 19 सितंबर को गिरफ्तार किये गये धनाड़ी गांव निवासी आरोपित बुधन बिंद और पुत्र शोभा बिंद को पुलिस ने हाजत में बंद किया था. इसी दिन शाम करीब सात बजे पुलिसकर्मी हाजत के पास पहुंचे और बुधन बिंद से उसके बेटे शोभा बिंद के बारे में पूछताछ की. उसने बताया कि बेटा शौचालय में है. कुछ देर बाद शक होने पर जब हाजत खोली गयी, तो आरोपी शोभा बिंद वहां से गायब पाया गया. जांच में यह सामने आया कि हाजत की दीवार में बने रोशनदान के रास्ते शोभा बिंद अपने पिता की मदद से फरार हो गया. इस घटना के करीब एक सप्ताह होने वाले हैं, लेकिन अभी भी फरार आरोपित पुलिस के पकड़ से दूर है. यह घटना साफ तौर पर पुलिस की भारी लापरवाही को दर्शाती है. कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बावजूद थाना हाजत से एनडीपीएस जैसा गंभीर मामला दर्ज आरोपित का भाग जाना पुलिस के कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़े कर रहे है. हालांकि, आरोपित के भागने के मामले में पुलिस द्वारा अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है, तो घटना के समय ओडी इंचार्ज से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. भभुआ मोड़ पर पकड़े थे बाप-बेटे कुदरा पुलिस ने 105 ग्राम हेरोइन के साथ 19 सितंबर को बाप-बेटे को गिरफ्तार किया था. रामपुर मोड़ के पास से धनाढ़ी गांव निवासी बुधन बिंद और उसके पुत्र शोभा बिंद को पकड़ा गया था. जिन लोगो के तलाशी में तीन पैकेट में कुल 105 ग्राम हेरोइन और एक मोबाइल बरामद हुआ था. पूछताछ के दौरान अन्य लोगो के नाम भी आरोपितों द्वारा बताये गये थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर हाजत में बंद किया था, लेकिन हाजत से बेटा रोशनदान तोड़ कर फरार हो गया, जिसे कुदरा पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया की एनडीपीएस के मामले में बाप-बेटा को गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें हाजत में बंद किया गया था. इधर कागजी करवाई में पुलिस अधिकारी व्यस्त थे. इसी दौरान हाजत का रोशनदान तोड़ कर बेटा भाग गया. इस मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

