आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र धुधुआं गांव में एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में हुए जख्मी कारपेंटर की मौत हो गयी. इलाज के बाद घर लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के अलेखी टोला गांव निवासी मोतीलाल यादव का 35 वर्षीय पुत्र गणेश यादव है. वह कारपेंटर था. बता दें कि 17 सितंबर की शाम वह बाइक से अपने गांव से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंधुआं गांव स्थित मीठा फैक्ट्री अपने दोस्त से मुलाकात करने आया था. वापस लौटने के दौरान धुंधुआं गांव में ही अज्ञात वाहन द्वारा उसके बाइक में टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे इलाज सदर अस्पताल से पीएमसीएच ले जाया गया था, जहां एक सप्ताह तक इलाज चलने के बाद बुधवार को उसे डॉक्टर द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया. परिजन उसे घर वापस ला रहे थे, तभी उसने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन द्वारा शव को वापस सदर अस्पताल लाया गया और इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने छह भाइयों में चौथे स्थान पर था, उसके परिवार में पत्नी नीलम देवी व दो पुत्र लाली, अंकित एवं एक पुत्री बटर है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी नीलम देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

