गड़हनी.
स्थानीय प्रखंड के सहंगी व मदुरी गांव में विधायक निधि से निर्मित दो पीसीसी सड़कों का उद्घाटन अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन ने शुक्रवार को किया. इस सड़क का निर्माण विधायक निधि से हुआ है, जो सहंगी गांव में 14 लाख 12 हजार व मदूरी में 13 लाख 72 हजार सात सौ की राशि से बनायी गयी है. विधायक शिव प्रकाश रंजन ने कहा कि मैं संकल्प लिया था और वादा किया था कि विधानसभा के सभी गरीबों व दलितों के मुहल्ले में पीसीसी सड़क का निर्माण व नाली का निर्माण कराऊंगा, जो आज करा रहा हूं. आज दोनों पीसीसी सड़कें जनता को सौंप दी गयीं. उद्घाटन होते ही जनता में काफी उत्साह व खुशी झलकने लगी. कई वर्षों से दलित व गरीब टोला में सरकार की विकास योजनाओं से लोग उपेक्षित व वंचित थे. मौके पर भाकपा माले के गड़हनी और चरपोखरी प्रखंड सचिव रामछपित राम और महेश यादव, पंचायत सचिव सम्राट, लल्लू चौधरी, अंशु सिंह, सहित निजी सहायक राजेश गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

