उपायुक्त ने निर्माणाधीन फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शनिवार को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल की मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने प्रबंधन और विभागीय अधिकारियों को बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और संचालन व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल की बिल्डिंग इस वर्ष के अंत तक अधीक्षक को हैंडओवर कर दें. उन्होंने आवश्यक मेडिकल इक्विपमेंट की सूची तैयार कर जल्द प्रोक्योरमेंट प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. अस्पताल परिसर में पेयजल की समस्या पर डीप बोरिंग कराने और बास्कीचक से डेडिकेटेड पाइपलाइन बिछाकर स्थायी जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, बिजली आपूर्ति के लिए परिसर में डेडिकेटेड ट्रांसफॉर्मर से सीधी बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने को कहा. उपायुक्त ने पुलिस पेट्रोलिंग, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, स्वच्छता और फायर सेफ्टी को लेकर सख्त निर्देश दिया. उन्होंने अस्पताल में अग्निशमन यंत्र और अन्य सुरक्षा संसाधनों को अपडेट करने की बात कही. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई किसी भी परिस्थिति में प्रभावित नहीं होनी चाहिए. उन्होंने प्रिंसिपल, अधीक्षक और बिल्डिंग कॉरपोरेशन के अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ अस्पताल संचालन की प्रक्रिया तेज करने को कहा. निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है. हम इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सुदृढ़ बनायेंगे. ताकि लोगों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. उपायुक्त ने छात्रों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और जल्द समाधान का भरोसा दिया. मौके पर प्राचार्य डॉ अरुण कुमार चौधरी, भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता राजू कुमारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

