रामनगर. स्थानीय थाना की पुलिस ने विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सपही पुल के पास शराब पीकर गाली-गलौज करने के मामले में बिलासपुर मोहल्ले के निखिल राय और हरिनगर सुगर मिल क्षेत्र के गौरीशंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में एसआई राजीव साफी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया. इसके अलावा पुलिस ने भावल से अभियुक्त राघो राम और जोगेंद्र राम को गिरफ्तार किया. वहीं थाना कांड संख्या 458/25 में शिवपुर कॉलोनी निवासी अनिल केसरी को पकड़ा गया. इसी तरह पिपरा माफी गांव से अशोक राम को थाना कांड संख्या 327/24 के तहत गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी 6 आरोपियों को बगहा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

