राघोपुर.
रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जेठूली घाट के पास मंगलवार की देर रात बदमाशों ने बोलेरो लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर चालक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने करीब सात किलोमीटर दूर राघोपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित दुर्गा चौक के पास एक युवक की कार लूटने की कोशिश की. फतेहपुर निवासी रोशन कुमार की कार को बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने रोका और हथियार के बल पर कार लूटने की कोशिश की. लेकिन, चालक के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुट गये, जिससे बदमाश फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो पर सवार चार लोग रुस्तमपुर घाट से जेठूली घाट होते हुए बहरामपुर के पुरुषोत्तमपुर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर बोलेरो को ओवरटेक कर रोक लिया और लूटने की कोशिश की. जब चालक ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. घायल चालक धर्मेंद्र कुमार मीरमपुर निवासी नवदीप राय का पुत्र बताया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे पीएचसी राघोपुर, फतेहपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि धर्मेंद्र कुमार का नाम अवैध कारोबार से भी जुड़ा हुआ है और वह पहले जेल जा चुका है. पुलिस भी इस एंगल से जांच कर रही है कि क्या यह हमला अवैध कारोबार से जुड़े किसी विवाद का नतीजा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है