राजापाकर. दलसिंहसराय में छह मार्च को राजापाकर थाना के फरीदपुर गांव निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में मृतक विकास कुमार के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए दलसिंहसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में फरीदपुर गांव निवासी पूर्व सैनिक फुलास सिंह ने का आरोप है कि उनका 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार तीन मार्च को जाइलो माइका केयर फाउंडेशन की दलसिंहसराय ब्रांच के डैनी चौक में योगदान दिया था. पांच मार्च को उसने अपने पिता से मोबाइल पर बात भी की थी. लेकिन, छह मार्च की सुबह जब उन्होंने बेटे के मोबाइल पर कॉल किया, तो फोन स्विच ऑफ बता रहा था. इसके बाद सुबह आठ बजे उन्हें 112 पुलिस के मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके पुत्र की मौत हो गयी है. पूछने पर कॉल करने वाले ने खुद को दलसिंहसराय पुलिस से बताया. मृतक के पिता ने बताया कि जब वे ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तो उनका बेटा बेड पर मृत पड़ा था. देखने से स्पष्ट हो रहा था कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है. आरोप है कि उनके बेटे की ढाई भर सोने की चेन गले से गायब थी, जिससे उन्हें लगा कि किसी ने उसे मारकर लिटा दिया है. घटना के बाद उन्होंने शाखा प्रबंधक चंदन कुमार पिता भिखारी चौधरी, निवासी वीरपुर पूर्वी, जिला बेगूसराय सहित छह अन्य बैंककर्मियों से पूछताछ की, लेकिन सभी टाल-मटोल करने लगे और अलग-अलग बातें कहने लगे. इससे उन्हें संदेह है कि सभी बैंककर्मियों ने मिलकर साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है