हाजीपुर. स्थानीय बागमूसा मुहल्ला स्थित ऐक्टू जिला कार्यालय में रविवार को शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष चंदेश्वर सिंह और राजा गुप्ता ने की. संघ के सचिव प्रभु दयाल सिंह और मनीष कुमार ने संचालन किया. बैठक में ऐक्टू के राज्य एवं जिला सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर में वेंडिंग एक्ट का खुला उल्लंघन प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. इस एक्ट की धार 3.3 के अनुसार फुटपाथ दुकानदारों का सर्वेक्षण होने और विक्रय प्रमाण पत्र जारी होने तक उन्हें उनके स्थान से बेदखल नहीं किया जा सकता. राज्य सरकार के मुख्य सचिव के आदेश के अनुसार पूर्ण सर्वेक्षण होने और विक्रय प्रमाण पत्र जारी होने तक फुटपाथ दुकानदारों को बेदखल नहीं करने का निर्देश भी डीएम और एसपी को दिया गया, लेकिन इस आदेश का पालन प्रशासन नहीं कर रहा है. नाजायज वसूली को नजरअंदाज करते हुए रंगदारों के इशारे पर फुटपाथ विक्रेताओं को लाठी मार कर भगाया जाता है, जिससे उनकी रोजी-रोटी मारी जाती है. शहर के फुटपाथ दुकानदारों को तीन तरह के रंगदारी टैक्स देना पड़ता है. रंगदारी टैक्स नहीं देने पर उन्हें लात-जूते भी लगाये जाते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए फुटपाथ दुकानदारों के विक्रयस्थल के आसपास वेंडिंग जोन बनाकर उन्हें आवंटित करना था. संघ के लंबे संघर्ष के बाद नगर परिषद की ओर से शहर के त्रिमूर्ति चौक के आसपास वेंडिंग जोन तो बनाया गया, लेकिन उसमें उस इलाके के फुटपाथ दुकानदारों को बसाया ना जा सका. शहर के अन्य स्थानों पर वेंडिंग जोन का निर्माण एक दिवास्वपन बना हुआ है. ऐक्टू के जिला सहसचिव बच्चाबाबू राय ने कहा कि वेंडिंग जोन के निर्माण और रंगदारी से मुक्ति के लिए तमाम फुटपाथी दुकानदारों को एकता और संघर्ष के रास्ते पर चलना होगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 मार्च से एक सप्ताह तक शहर के चौक-चौराहों पर फुटपाथ दुकानदारों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. अभियान के बाद अपना हक हासिल करने और रंगदारी से मुक्ति के लिए जिलाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपा जायेगा. उसके बाद नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धारावाहिक आंदोलन किया जायेगा. बैठक में सुनील ठाकुर, रोहित कुमार, अरविंद राय, पप्पू कुमार, अरुण महतो, अशोक कुमार, तारु सिंह, छोटू कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है