हाजीपुर.
बरांटी थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक स्थित क्लिनिक में घुसकर होम्योपैथिक डॉक्टर को गोली मारने के मामले में पुलिस ने घायल चिकित्सक के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में एक नामजद और दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस आरोपित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि बीते बुधवार की रात करीब नौ बजे, सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा गांव निवासी होम्योपैथी चिकित्सक डॉ अखिलेश सिंह बरांटी थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक स्थित अपने क्लिनिक में मरीज देख रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश क्लिनिक में घुसे और डॉक्टर को गोली मारकर फरार हो गये. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल डॉक्टर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बाद में परिजनों ने उन्हें पटना के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इस संबंध में बरांटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने पटना जाकर घायल डॉक्टर का फर्द बयान दर्ज किया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित बदमाश चिकित्सक की पुत्री को फोन कर परेशान करता था. फोन करने और बात करने से मना करने पर उसने डॉक्टर को गोली मारने की धमकी दी थी. आरोपी पहले से ही कई मामलों में वांछित है और हाल ही में जेल से छूटकर आया थी. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि डॉक्टर ने अपनी पुत्री को उक्त युवक से बात करने से मना कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर बदमाशों ने क्लिनिक में घुसकर गोली चलायी. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है