फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थानांतर्गत धुलियान-डाकबंगला के समीप जामिया कटान के पास 12वीं राष्ट्रीय सड़क पर बाइक पर सवार 1 बच्चा सहित कुल 4 लोगों की हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गयी है. मृत बच्चे का नाम आशिफ शेख (2), एजाज शेख (22), तोहिद शेख (18), जाहूल शेख (12) सभी मृतक फरक्का थानांतर्गत महादेवनगर गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद समशेरगंज पुलिस और फरक्का एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीते देर शाम 8 बजे धुलियान-डाकबंगला मुख्य पथ पर एक परिवार के सदस्य बाइक से डाकबंगला की ओर जा रहे थे, तभी उनके पीछे से तेज रफ्तार हाइवा आया और उन्हें कुचल दिया. इससे 3 की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत्यु घोषित कर दिया. घटना के बाद लोगों ने काफी आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने कहा पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था संभाल नहीं पा रही है और प्रत्येक दिन दुर्घटनाएं हो रही है. इधर, घटना के बाद पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. प्राथमिक की दर्ज कर सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है