मुजफ्फरपुर.
जिले में पटना उच्च न्यायालय की एक अतिरिक्त पीठ की स्थापना की जरूरत के बाबत सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता चंदन कुमार ने सीजेआइ को पत्र भेजा है. कहा है कि जिले के अलावा दूर-दराज वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, सीवान, छपरा, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, सुपौल, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, नरकटियागंज आदि से वादी और अधिवक्ता पटना पहुंचने के लिए 200 से 400 किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय करते हैं. ऐसे में जिले में हाइकोर्ट की अतिरिक्त पीठ की स्थापना की जाये. पत्र में उल्लेख किया कि महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में कोल्हापुर में बाॅम्बे उच्च न्यायालय की एक अतिरिक्त पीठ स्थापित की है, जो छह जिलों को प्रभावी ढंग से सेवा प्रदान करेगी. मध्य प्रदेश, कर्नाटक व असम जैसे राज्यों में क्षेत्रीय संतुलन सुनिश्चित करने के लिए कई उच्च न्यायालय पीठ है. पीठ की स्थापना से मुकदमों पर यात्रा व वित्तीय बोझ कम होगा. इसकी प्रति हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, भारत सरकार के केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री को भी भेजी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

