11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: शिक्षा में बदलाव पर सेमिनार व महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न

नगर के एक स्थानीय सभागार में रविवार को शिक्षा में बदलाव विषय पर सेमिनार सह महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया.

डुमरांव

. नगर के एक स्थानीय सभागार में रविवार को शिक्षा में बदलाव विषय पर सेमिनार सह महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. इस अवसर पर शिक्षा, संस्कृति और सम्मान का अनूठा संगम देखने को मिला. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. सुधाकर सिंह और विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह मौजूद रहे. विशेष अतिथियों में नवनीत सिंह (व्याख्याता, डायट डुमरांव), डॉ. राजू मोची (प्राचार्य, डीके कॉलेज), डॉ. शोभा सिंह (प्राचार्या, सुमित्रा महिला कॉलेज), डॉ. बी. अशोक, संजीव कुमार तथा कृषि कॉलेज भागलपुर की व्याख्याता नीतू कुमारी शामिल रहीं. सभी अतिथियों ने शिक्षा के बदलते स्वरूप, तकनीकी प्रयोग और शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार रखे. वक्ताओं का मानना था कि समय के साथ शिक्षा पद्धति में बदलाव आवश्यक है ताकि छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके.

देशभर से आए शिक्षकों का सम्मानयह आयोजन केवल बिहार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और असम से आए शिक्षकों ने भी इसमें भाग लिया. शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले इन सभी शिक्षकों को महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान से नवाजा गया. इससे शिक्षकों में नई ऊर्जा और समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समांकार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने चार चांद लगा दिए. जम्मू-कश्मीर की आलिया थापा ने पारंपरिक डोगरा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. सीतामढ़ी के मध्य विद्यालय गंगवारा रून्नीसैदपुर की बच्चियों ने झिझिया और जट-जटिन नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुजफ्फरपुर की इशिका ने भव्य दुर्गा वंदना प्रस्तुत की, वहीं बच्चों द्वारा गाए गए देशभक्ति गीतों ने वातावरण को भावनात्मक बना दिया.पुस्तक विमोचन और आयोजन की सफलताइस अवसर पर शिक्षा में बदलाव विषय पर केंद्रित पुस्तक का भी विमोचन किया गया. मंच संचालन का कार्य दीप शिखा और डॉ. संजय कुमार सिंह ने कुशलतापूर्वक किया. कार्यक्रम की सफलता में मनोज कुमार मिश्रा संस्थापक, विकास फैमिली क्लब परिवार की अहम भूमिका रही. आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा कुमारी (जम्मू-कश्मीर), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजू गुलेरिया, सुखदेख जोशी, डॉ. अर्चना सिंह, राज्य समन्वयक अनिता देवी और अंजू कुमारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का समापन शिक्षकों की उपलब्धियों की सराहना और तालियों की गूंज के बीच हुआ. यह आयोजन शिक्षा, संस्कृति और सम्मान का जीवंत उदाहरण बनकर प्रतिभागियों की स्मृतियों में सदैव अंकित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel