गोपालगंज. जिले के विभिन्न थानों में रविवार को चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान संबंधित थानों के थानाध्यक्षों के नेतृत्व में चौकीदारों की उपस्थिति दर्ज की गयी तथा उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव 2025 और महावीर अखाड़े के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. परेड के दौरान थानाध्यक्षों ने चौकीदारों को सतर्कता बरतने, अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी तरह की सूचना को तुरंत थाना पुलिस तक पहुंचाने की हिदायत दी. साथ ही उन्हें बताया गया कि चुनावी माहौल और धार्मिक आयोजनों के समय कानून-व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. चौकीदारों को अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और ग्रामीणों के साथ लगातार संपर्क में रहने की भी अपील की गयी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि छोटी-सी भी चूक गंभीर परिणाम ला सकती है, इसलिए चौकीदार पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करें. इस चौकीदारी परेड में बड़ी संख्या में चौकीदारों ने हिस्सा लिया और विधि-व्यवस्था बनाये रखने का संकल्प दोहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

