Motihari: मोतिहारी. सीएमआर नहीं गिराने वाले समितियों के लिए राहत की खबर है. विभाग ने आगामी 14 सितंबर तक सीएमआर गिराने की तिथि का विस्तार किया है. अब इससे बकायेदार पैक्स को सीएमआर गिराने का एक और मौका मिल गया है. ऐेस में समितियों को तय तिथि तक बकाया सीएमआर गिराना सुनिश्चित कर लेना होगा. नहीं, तो इसके बाद बकायेदार समितियों पर त्वरित एक्शन होगा. बताते चले कि पूर्वी चंपारण में अब भी 56.4 लॉट सीएमआर बकाया है. इनमें 33 समितियों को चिन्हित किया गया है. जिनके पास धान अधिप्राप्ति के 17 फीसदी सीएमआर बकाया है. जिसका अनुमानित राशि करीब करीब पौने छह करोड़ रुपये है. इसबार धान अधिप्राप्ति के बकाया सीएमआर नहीं गिराने वाले पैक्स व मिलर के गोदाम भी खंगाले जायेंगे. अगर सीएमआर नहीं गिराने और गोदाम में धान की उपलब्धता नहीं होने की स्थिति में निलाम पत्र वाद की कार्रवाई होगी. वही संबंधित पैक्स व कार्यकारिणी पर प्राथमिकी भी दर्ज किया जा सकता है.
इन पैक्स पर है 56.4 लॉट सीएमआर बकाया
तुरकौलिया के परशुरामपुर, दक्षिण शंकर सरैया, फेनहारा, हरसिद्धि के हरपुर राय, घिवाढ़ार, कोटवा के जगीरहा, चारहिया, अरेराज के ममरर्खा, चकिया के कूड़िया, महुअवा, बभनउली, मंगुरहां, कल्याणपुर के भुवन छपरा, रधुनाथपुर, सिसवा खरार,कोयला बेलवा, सुगौली के दक्षिण मनसिंघा, दक्षिण सुगांव, पजियरवा, भटहा, माली, पकड़ीदयाल उत्तरी पकड़ीदयाल, पिपराकोठी के सलेमपुर, पकड़ीदयाल के राजेपुर नवादा, संग्रामपुर के पश्चिमी संग्रामपुर, मधुबन के सवंगीया,ढ़ाका के तेलहरा कला,चिरैया के माधोपुर, पूर्वी खरतरी,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

