मधेपुरा बीएन मंडल स्टेडियम में रविवार को मिल्खा सिंह जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से लगभग 400 धावकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद यादव, सचिव सुशील कुमार यादव उर्फ बबलू, बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के कोच रामकृष्ण यादव, दिलीप कुमार तथा जिला एथलेटिक संघ के सचिव शंभू यादव सहित कई खेल प्रेमियों ने संयुक्त रूप से किए. आयोजक सुनील कुमार यादव ने बताया कि बेगूसराय, खगड़िया और सहरसा के बाद अब मधेपुरा में भी युवाओं का चयन किया गया है.आगामी 7 सितंबर को सहरसा में होने वाले फाइनल प्रतियोगिता में जिले के चयनित धावक हिस्सा लेंगे. विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे, जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले धावक को मोटरसाइकिल तथा द्वितीय से लेकर दशम स्थान प्राप्त करने वालों को साइकिल प्रदान की जाएगी. वही इस मौके पर रघुनाथ प्रसाद यादव ने कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा और अनुशासन लाता है, जबकि नशा युवाओं को बर्बादी की ओर धकेलता है. उन्होंने युवाओं से नशा छोड़ खेल अपनाने का आह्वान किया. सचिव सुशील कुमार यादव ने कहा कि यह प्रतियोगिता विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है जो पुलिस, सेना, होमगार्ड व अन्य सेवाओं की तैयारी करते हैं. पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी जय राज उर्फ बिल्लू ने इसे जिले के युवाओं के लिए मील का पत्थर बताते हुए भविष्य में हर प्रखंड में ऐसे आयोजन की जरूरत पर बल दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरेंद्र कुमार अमर, बमबम यादव, चंदन स्टार सहित कई अन्य मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

