कांके.
पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेठबालू गांव में सरहुल शोभायात्रा में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को पिठोरिया चौक जाम कर दी. ग्रामीणों ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद विभिन्न आदिवासी संगठनों ने पिठोरिया चौक व राड़हा पुल के समीप सुबह लगभग आठ बजे जाम कर दी. जाम का नेतृत्व अजय तिर्की, सोमा उरांव, संदीप उरांव, लाल महली, अरुण उरांव ने किया. वहीं राड़हा पुल के समीप जाम का नेतृत्व किशोर मुंडा और बैजू लोहरा ने किया. जाम से रांची-पतरातू मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं पिठोरिया चौक की सभी दुकानें व हाट बंद रहे. डीएसपी अमर पांडेय, कांके बीडीओ विजय कुमार और थाना प्रभारी अभय कुमार के आश्वासन के बाद शाम 4.30 बजे जाम हटा. मामले में नामजद प्राथमिकी के दो आरोपी आरिफ अंसारी व जाकिर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.हेठबालू गांव में सरहुल शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में मारपीट का मामला
फोटो, पिठोरिया चौक में जाम करते विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

