14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर सरकार कृतसंकल्प

वजह है कि महिलाएं अब सरकारी नौकरियों में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं.

मुंगेर महिला एवं बाल विकास निगम मुंगेर की ओर संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण विषय पर गुरुवार को नगर भवन में एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन विधायक प्रणव कुमार, जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है और इसको लेकर कई योजनाएं चला रखी है. आज महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को विभिन्न कार्य क्षेत्र में 35 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जा रहा है. यही वजह है कि महिलाएं अब सरकारी नौकरियों में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. आप सभी भी देश एवं राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग दें और महिला सशक्तिकरण का लाभ लें. विधायक ने महिलाओं से योजनाओं से का लाभ उठाने की अपील की. उपस्थित महिलाओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट, प्रसव पूर्व लिंग भेद, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह मुक्त भारत, घरेलु हिंसा, साइबर सुरक्षा, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, महिला हेल्पलाइन 181, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुति रितेश कुमार मिश्रा सचिव निशा ओंकार कला कुंज मुंगेर द्वारा किया गया. मौके पर आईसीडीएस डीपीओ गुंजन मौली, सीडीपीओ प्रियदर्शनी, जिला मिशन समन्वयक मिशन शक्ति, हब, मुंगेर शालीग्राम प्रसाद सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel