संवाददाता, पटना
एनआइटी पटना में सत्र 2024-25 की प्लेसमेंट की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. इस बार कुल 569 जॉब ऑफर किये गये. कैंपस प्लेसमेंट के लिए कुल 683 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 83.3 प्रतिशत जॉब ऑफर इस सत्र में एनआइटी पटना के स्टूडेंट्स को किया गया. सबसे अधिक पैकेज इस बार 41.37 लाख रुपये का रहा है. वहीं, एवरेज पैकेज 9.54 लाख रुपये का रहा है. सबसे अधिक प्लेसमेंट कंप्यूटर साइंस में हुआ है. बीटेक व एमटेक में कंप्यूटर साइंस में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है. सत्र 2024-25 के लिए भी कैंपस प्लेसमेंट के लिए एनआइटी पटना में देश-विदेश की कंपनियों ने प्लेसमेंट किया है. कैंपस के लिए गूगल इंडिया, अमेजन इंडिया, एटलैशियन, बीआइएस, फ्रैक्टल एनालिटिक्स, एक्सेंचर, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, जेपी मॉर्गन, मेक माय ट्रिप, सिस्को, फैनाटिक्स, माइक्रोसॉफ्ट, सिग्मॉइड, ग्लोबल लॉजिक (हिटाची), इंफोएज, ट्रिलॉजी, फ्यूचर फर्स्ट, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, ओरेकल, सैमसंग आरएंडडी नोएडा, अशोक लेलैंड, एमएक्यू, एचएसबीसी टेक्नोलॉजी, ट्रेडेंस, पब्लिसिस सेपिएंट, जाइडेक्स, कीसाइट, टेक्सास इंस्ट्रयूमेंटस आदि कंपनियों ने स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है.प्री-प्लेसमेंट की प्रक्रिया भी हो गयी है शुरू
नये सत्र की प्री-प्लेसमेंट प्रक्रिया भी अगस्त से शुरू हो गयी है. सत्र 2025-26 के लिए कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया विभिन्न कंपनियों ने शुरू कर दी है. एनआइटी के साथ अन्य टेक्निकल संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियां एप्रोच करना शुरू कर दी है. सत्र 2025-26 का प्री-प्लेसमेंट के लिए एनआइटी पटना के स्टूडेंट्स अपने प्लेसमेंट सेल में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

