Bokaro News : बोकारो.
को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी शशिकांत की पत्नी के गले से बाइक सवार उचक्कों ने रविवार को सोने की चेन छीन लिया और फरार हो गये. इस संबंध में शशिकांत ने बीएस सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कॉलोनी स्थित बाजार आये हुए थे. सड़क पर दोनों पैदल ही चल रहे थे. इसी बीच पीछे से बाइक सवार उचक्के पहुंचे. एक उचक्का उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन झपट कर भाग गया. वह जब तक कुछ समझे और हल्ला किया, तब तक उचक्के काफी दूर निकल चुके थे. शिकायत मिलने के बाद बीएस सिटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि उचक्कों की पहचान की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

