पाकुड़िया. नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को भक्तों ने मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की. मंदिरों और पंडालों में घंटों की गूंज और फूलों के सुगंध से वातावरण भक्तिमय बना रहा. श्रद्धालुओं ने मां से शांति, वीरता और दिव्य ऊर्जा का आशीर्वाद मांगा. पुरोहितों के अनुसार मां चंद्रघंटा के मस्तक पर अर्धचंद्र के आकार की घंटा सुशोभित है, जो दुष्टों के लिए भय और भक्तों के लिए मंगल का प्रतीक है. पाकुड़िया के मोगलाबांध, रामघाती, फूलझझरी, गनपुरा और बान्नोग्राम क्षेत्र के पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. जगह-जगह भजन-कीर्तन और आरती से माहौल गूंज उठा. पूजा समितियों ने सुरक्षा व साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की है. घर-घर में भी महिलाएं व्रत-पूजन कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

