23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में जीएनएम के साथ मारपीट, मामला पहुंचा थाना

दर अस्पताल के बच्चा वार्ड में ड्यूटी में रहे एक जीएनएम के साथ मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है

औरंगाबाद ग्रामीण. सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड में ड्यूटी में रहे एक जीएनएम के साथ मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट की वारदात सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. शुक्रवार की दोपहर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि इस संबंध में नगर थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. वैसे घटना गुरुवार की शाम की बतायी जाती है. विकास तिवारी नामक व्यक्ति अपने बच्चे का इलाज कराने आया था. बच्चा वार्ड में कार्यरत कर्मी ने कहा कि बच्चे का इलाज किया जा रहा है और आप पर्ची बनाकर लाइये. मगर उनके द्वारा ऐसे ही इलाज करने की बात कही गयी. इसी बीच वे मारपीट पर उतारू हो गये. कर्मी ने बीच बचाव किया परंतु इसी दौरान उसके साथ मारपीट हुई. उन्होंने प्राथमिकी में अस्पताल का नॉर्म्स बताकर पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में हमेशा ऐसी घटना घटती रहती है और सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहते है. ऐसी स्थिति में सुरक्षा एजेंसी को चेतावनी दी जाएगी और सुधार नहीं हुआ तो एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया जायेगा. इधर इस मामले में कार्रवाई को लेकर सदर अस्पताल की तमाम नर्स, एएनएम एवं जीएनएम ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो सभी कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. इधर सुरक्षा एजेंसी के तहत कार्यरत सुरक्षाकर्मियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया गया. कर्मियों ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों को रहते एक आदमी मारपीट कर चला जाता है और वे मूकदर्शक बने रहते है. वैसे अस्पताल उपाधीक्षक ने सुरक्षा एजेंसी संचालक को फोन पर क्लास लगाई और कहा कि लाखों रुपया खर्च करने से क्या फायदा जब हमारे कर्मी सुरक्षित नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि सख्त कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel