10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत दो वाहन के शीशे टूटे

स्थानीय थाना क्षेत्र के समहुता पोखरा पर दोपहर करीब एक बजे आस पास बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच कर पोखरा के आसपास के गुमटी नुमा दुकानों को हाइड्रा उठा कर हटाने लगी.

धनसोई

. स्थानीय थाना क्षेत्र के समहुता पोखरा पर दोपहर करीब एक बजे आस पास बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच कर पोखरा के आसपास के गुमटी नुमा दुकानों को हाइड्रा उठा कर हटाने लगी. जिसका विरोध करने पर पुलिस ने हल्का बल का भी प्रयोग किया. जिससे ग्रामीण उग्र हो उठे और पुलिस प्रशासन पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए पत्थर चलने लगे. ग्रामीणों द्वारा हमला करने से आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. इसके सीओ डॉ शोभा रानी की भी तबीयत खराब हो गयी. जिसको लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेंज दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने रोड पर टायर जला कर दिनारा धनसोई मार्ग को कुछ देर के लिए अवरुद्ध कर दिया. पत्थर बाजी के दौरान अफरा तफरी का माहौल हो गया. पोखरा के सभी ग्रामीणों ने सीओ और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब इसाको लेकर मामला हाई कोर्ट में मामला चल रहा है, तो प्रशासन बिना बताएं हमारे दुकानों को उठाकर क्यों फेकने लगी. इस हमले में दर्जन महिलाएं और पुरुष भी पुलिस की लाठी से चोटिल हुए है. मामला बढ़ता देख धनसोई थाना प्रभारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा. फ़िलहाल गांव में तनाव का माहौल है. तनाव को देखते हुए सदर एसडीपीओ गौरव पाण्डेय मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने विवादित स्थल का मुआयना किया.

क्या है मामलाग्रामीण गणेश चौहान, सुनील चौधरी, सतेंद्र चौधरी समेत अन्य ने बताया कि अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी की मिली भगत से एक दबंग़ ने सारी सरकारी जमीन जो 11 बीघा 6 कट्ठा पर अपना नाम चढ़वा लिया है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने हाई कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है. रविवार की घटना के बारे में अधिवक्ता को बताया गया. इन्होंने कहा हैं कि सोमवार को स्टे लगवाने का प्रयास करेंगे. इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राहुल कुमार दुबे ने कहा कि हमने किसी पर भी कोई बल का प्रयोग नहीं किया. जबकि एक व्यक्ति के कहने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर ईट पत्थर चलाया है. जिसमे कई जवान चोटिल हुए हैं. एक पुलिस वाहन का शीशा भी तोड़ा गया है. इस दौरान बचाव के दौरान सीओ की तबीयत खराब हो गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंंचाया गया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों को चिन्हित कर इनके विधि संवत कारवाई किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel